लॉकडाउन में हो गए बेघरबार, झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

लॉकडाउन में हो गए बेघरबार, झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान जलकर राख


कोरोना से बचाव के लिए देश भर में लगे लॉकडाउन के बीच संतकबीरनगर का एक परिवार बेघरबार हो गया। गड़सरपार गांव में सोमवार की रात इस परिवारी की झोपड़ी में आग लग गई। सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। 


झोपड़ी गड़सरपार गांव के जुगुल किशोर की थी। आग लगते ही अफरातफरी मच गई। झोपड़ी में मौजूद जुगुल किशोर के परिवार ने भागकर किसी तरह जान बचाई। जुगुलकिशोर के मुताबिक आग से कपड़ा, अनाज, बिस्तर, चारपाई सबकुछ जलकर राख हो गया।