बीएयू सबौर में मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत, देश और विदेशों के 3500 स्टूडेंट्स जुड़े
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत हो गयी है। मंगलवार को कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि बीएयू मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से छात्र विश्व के कोने-कोने तक पहुंच सकेगा तथा आने वाले समय में विश्वविद्यालय इस तरह के और भी कोर्स को तैयार करेगा। इसमें शामिल होने वाले को प्रमाणपत्र भी मिलेगा। कोर्स छह सप्ताह का होगा।
यह कोर्स किसान, छात्र-छात्राएं, वैज्ञानिक, प्रसार कर्मी, पदाधिकारी या कृषि में रुचि रखने वालों के लिए है। इसको मुफ्त में ऑनलाइन तरीके से लॉग इन कर इनरॉल हो सकते हैं। कोर्स हिंदी एवं अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। अभी तक कुल 3500 लोगों ने इस कोर्स में पंजीकरण कराया है जिसमें लगभग तीन हजार लोग भारत से तथा विश्व के 35 देशों से 500 लोग हैं। इसमें नेपाल, बांग्लादेश, नाइजीरिया, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा, इटली सहित कई देश के लोग शामिल है। यह कोर्स बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग कनाडा, अंतरराष्ट्रीय मक्का एवं गेहू सुधारक केंद्र के सहयोग से शुरू किया है।
इसमें मुख्य विषयों में संरक्षित खेती आधारित टिकाऊ सघनता के आयाम, उपयोग आने वाले विभिन्न यंत्र, शस्य प्रबंधन, सघनता से जुड़ी चुनौतियां, टिकाऊ सघनता से लाभ, बिजनेस मॉडल आदि शामिल हैं। कोर्स के संयोजक डॉ. आरके सोहाने, नोडल पदाधिकारी डॉ. आरएन सिंह, प्रशिक्षक-सह-समन्वयक डॉ. रामदत्त तथा प्रशिक्षक के रूप में डॉ. संजय कुमार तथा डॉ. महेश कुमार गठाला कार्य कर रहे हैं।