लॉकडाउन: पांच दिन में साइकिल से 800 किलोमीटर तय कर हरियाणा से भटनी पहुंचा युवक
लॉकडाउन: पांच दिन में साइकिल से 800 किलोमीटर तय कर हरियाणा से भटनी पहुंचा युवक मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंजिल मगर, लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया। मजरुह सुल्तान पुरी की इन लाईनों को चरितार्थ करता हुआ एक युवक हरियाणा से अकेले साईकिल से गांव के निकल पड़ा और घर को लौट रहे कारवां के साथ वह पांच द…